प्रेमी के साथ लड़की गिरफ्तार
कोढ़ा . कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं पुलिस निरीक्षक भरत प्रसाद सिंह ने कोढ़ा थाना कांड संख्या 13/15 में अपहृत लड़की को उसके प्रेमी सहित गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक शत्रुघ्न मालाकार हडि़याभीड़ गांव निवासी ने अपनी पुत्री का अपहरण करने को लेकर कोढ़ा थाना में गोपालपुर नवगछिया निवासी अरुण मालाकार के पुत्र श्रवण […]
कोढ़ा . कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं पुलिस निरीक्षक भरत प्रसाद सिंह ने कोढ़ा थाना कांड संख्या 13/15 में अपहृत लड़की को उसके प्रेमी सहित गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक शत्रुघ्न मालाकार हडि़याभीड़ गांव निवासी ने अपनी पुत्री का अपहरण करने को लेकर कोढ़ा थाना में गोपालपुर नवगछिया निवासी अरुण मालाकार के पुत्र श्रवण मालाकार पर प्राथमिकी दर्ज करवाया था. महज चार दिन बाद ही कोढ़ा थाना पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया तथा लड़का व लड़की को कोढ़ा गेड़ाबाड़ी बस स्टैंड से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर लड़की को कटिहार न्यायालय भेजा गया.