956 पेंशन लाभार्थियों के बीच पेंशन का वितरण
प्रतिनिधि, बरारी, पूर्वी बारीनगर पंचायत भवन में 956 पेंशन लाभार्थियों के बीच अब तक 15 लाख की राशि का वितरण किया गया है. पंचायत की मुखिया संजू सिंह, पंचायत सचिव रामाधार राम ने बताया कि पंचायत में कुल 956 लाभार्थी पेंशन भोगी का नाम दर्ज है. जिसमें नि:शक्ता के 158, विधवा के 55, लक्ष्मीबाई पेंशन […]
प्रतिनिधि, बरारी, पूर्वी बारीनगर पंचायत भवन में 956 पेंशन लाभार्थियों के बीच अब तक 15 लाख की राशि का वितरण किया गया है. पंचायत की मुखिया संजू सिंह, पंचायत सचिव रामाधार राम ने बताया कि पंचायत में कुल 956 लाभार्थी पेंशन भोगी का नाम दर्ज है. जिसमें नि:शक्ता के 158, विधवा के 55, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के 93, वृद्धावस्था पेंशन के 650 इन सभी को प्रति लाभार्थी को प्रति माह 400 रुपया की दर से भुगतान किया गया. 80 वर्ष से उपर के वृद्धों को ढाई हजार यानी पांच सौ रुपया प्रतिमाह की दर से भुगतान किया गया. अब तक 956 लाभार्थियों में से 700 लाभार्थी के बीच राशि का वितरण किया जा चुका है. इस मौके पर मनोज सिंह, नारायण पासवान, अमरनाथ मंडल, प्रमोद चौधरी, इंदिरा आवास सहायक देवानंद पासवान, चंद्रदेव महतो, गणपति मंडल, रामविलास मेहता, जगपाल तिवारी, मनील मंडल, रतन ऋषि, शंकर सिंह, गनौरी रविदास लाभार्थी में पवित्र कौर, मंजो देवी, मसोमात मीरा देवी, दर्शन देवी सहित लाभार्थी मौजूद थे.