्रहां-ना के बीच पुलिस कर्मियों ने मनायी होली
फोटो नं.10प्रतिनिधि, कटिहारपुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन पटना के संयुक्त निर्देश पर पुलिस लाइन स्थित पुलिस कर्मी तत्काल होली नहीं मनाना चाहते थे, लेकिन एसोसिएशन के पुन: निर्देश पर होली का त्योहार मनाना शुरू किया. ऐसा इसलिए कि विगत दिनों पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की सरकार ने बिहार पुलिस कर्मियों को 12 माह […]
फोटो नं.10प्रतिनिधि, कटिहारपुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन पटना के संयुक्त निर्देश पर पुलिस लाइन स्थित पुलिस कर्मी तत्काल होली नहीं मनाना चाहते थे, लेकिन एसोसिएशन के पुन: निर्देश पर होली का त्योहार मनाना शुरू किया. ऐसा इसलिए कि विगत दिनों पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की सरकार ने बिहार पुलिस कर्मियों को 12 माह के वेतन के बदले 13 माह का वेतन देने की घोषणा की थी, जिसे नीतीश सरकार ने रद्द कर दिया. इससे आक्रोशित पुलिस संगठनों में होली के त्योहार का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. लेकिन पुलिस लाइन कटिहार स्थित पुलिस मेंस एसोसिएशन के क्षेत्रीय मंत्री रवींद्र यादव के कहने पर पुलिस कर्मी ने होली मनाया. मौके पर स्थानीय मंत्री राम विलास पासवान, धनेश्वर राम, सुचित खाल्को, सुभाष मिश्रा (एएसआइ), सअनि सुरेंद्र लाल दास, मो मिराज खान (हवलदार) एवं जयप्रकाश समेत पुलिस कर्मी मौजूद थे. पुलिस कर्मियों ने मेंस के कुक के अभाव में पुलिस कर्मियों की समस्या खड़ी होने की शिकायत भी की. जबकि कुक की मांग संगठन के जरिये पूर्व से ही किया जाता रहा है.