निर्माण में अनियमितता को लेकर राकांपा ने सवाल उठाया

कदवा . प्रखंड के सोनैली-चांदपुर पीडब्ल्यूडी पथ अंतर्गत करोड़ों की लागत से निर्माण किया जा रहे सड़क एवं पूल-पुलियों की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठने लगा है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत छह करोड़ से भी अधिक राशि की लागत से उक्त सड़क का निर्माण किया जाना निर्धारित है. जो सागरथ स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:03 PM

कदवा . प्रखंड के सोनैली-चांदपुर पीडब्ल्यूडी पथ अंतर्गत करोड़ों की लागत से निर्माण किया जा रहे सड़क एवं पूल-पुलियों की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठने लगा है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत छह करोड़ से भी अधिक राशि की लागत से उक्त सड़क का निर्माण किया जाना निर्धारित है. जो सागरथ स्कूल मोड़ से गौरीगंज ग्राम तक जाती है. इस सड़क अंतर्गत लगभग सात कलभर्ट एवं कई आरसीसी पूल का निर्माण किया जाना है. कलभर्ट एवं पूल निर्माण कार्य के दौरान इसी सड़क से उखाड़े गये पुराने ईंटों का लगाया जाना, रात्रि बेला में कलभर्ट एवं पूल का ढलाई किया जाना, योजना स्थल पर नियमानुसार कार्य से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया जाना आदि बातें सड़क निर्माण कार्य में हो रहे अनियमितता को प्रमाणित करता है. गौरीगंज ग्राम निवासी सह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ मंडल ने कहा कि सड़क एवं पूल-पुलिया के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. यह ग्रामीण सड़क पूर्व में ईंट सोलिंग सड़क था. जिसके पुराने ईंट उखाड़ कर न केवल बेचे गये बल्कि इसी ईंट का प्रयोग सड़क अंतर्गत किये जा रहे पूल-पुलिया के निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है. श्री मंडल ने कहा कि इस आशय की शिकायत कटिहार सांसद तारिक अनवर से भी किया है. इस दिशा में अविलंब जांच होगी.

Next Article

Exit mobile version