मारपीट में एक घायल, पुलिस अनुसंधान में जुटी

बरारी . बरारी प्रखंड के मोहनाचांदपुर पंचायत के मोहनाडीह में घास काटने को लेकर हुई मारपीट में बबन राम बुरी तरह घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सेमापुर डॉ ओपी प्रसाद के क्लिनिक में भरती कराया गया. घटना की खबर सुन कर सेमापुर पुलिस मोहनाडीह पहुंची. जानकारी के अनुसार मकई खेत में घास काट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:03 PM

बरारी . बरारी प्रखंड के मोहनाचांदपुर पंचायत के मोहनाडीह में घास काटने को लेकर हुई मारपीट में बबन राम बुरी तरह घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सेमापुर डॉ ओपी प्रसाद के क्लिनिक में भरती कराया गया. घटना की खबर सुन कर सेमापुर पुलिस मोहनाडीह पहुंची. जानकारी के अनुसार मकई खेत में घास काट रहे बबन राम सहित दो-तीन लड़कों के साथ आदिवासी समुदाय के लोगों के द्वारा मारपीट की घटना की गयी. आदिवासी के तरफ से लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. जबकि बबन राम पिता जयनारायण राम ने आरोप लगाया कि मकई खेत में घास काटने के दौरान संथाल टोला से आये लोगों के द्वारा हमलोगों के साथ मारपीट की गयी. जिसमें बबन राम बुरी तरह घायल हो गया. दोनों तरफ से काफी संख्या में लोग जुट गये. घटना की खबर सेमापुर ओपी को दी गयी. सेमापुर ओपी के सअनि प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे. सरपंच प्रतिनिधि मो इरशाद, मुखिया आदि के सहयोग से मामले को नियंत्रित किया गया. बबन राम के परिजनों की ओर से सेमापुर ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. वहीं पुलिस घटना को लेकर अनुसंधान में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version