23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक की पत्नी के निधन पर शोक

बलिया बेलौन . पूर्व कांग्रेस विधायक स्व अबू जफर की पत्नी ताजुन निशा (85) की मृत्यु बलिया बेलौन क्षेत्र के सिंहरोल गांव में शनिवार की रात्रि अचानक हो जाने से शोक की लहर दौर गयी. इनके जनाजे की नमाज जौनुपर यूपी के गद्दीनशी मुफ्ती आबेदूर रहमान ने रविवार 2.30 बजे द्वारा अदा की गयी. जनाजे […]

बलिया बेलौन . पूर्व कांग्रेस विधायक स्व अबू जफर की पत्नी ताजुन निशा (85) की मृत्यु बलिया बेलौन क्षेत्र के सिंहरोल गांव में शनिवार की रात्रि अचानक हो जाने से शोक की लहर दौर गयी. इनके जनाजे की नमाज जौनुपर यूपी के गद्दीनशी मुफ्ती आबेदूर रहमान ने रविवार 2.30 बजे द्वारा अदा की गयी. जनाजे में हजारों लोग उपस्थित होकर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक अबू जफर 1967-72 तक कांग्रेस का विधायक कदवा विधानसभा क्षेत्र से रहे हैं. उनके विधायक बनने में मृतक ताजुन निशा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. साथ ही वह कुशल गृहणी होने के साथ-साथ पांच बेटी एवं दो बेटे को उच्च शिक्षा देते हुए बड़ा बेटा अबू सोहेल नियोजनालय के उप निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए. छोटा बेटा अबू सालेह चार्टर्ड एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं. उनके जनाजे में पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद, सूरजापुरी आर्गनाइजेशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोलाम आमीर, बिझाड़ा के शाहिदूर रहमान, मधाईपुर के आफाक अख्तर, बेलौन के शाहिद हुसैन, कांग्रेस नेता मो असलम, शौकत हुसैन, मसूद आलम, मुनतसीर अहमद, उपेंद्र नाथ चौधरी, अरविंद चौधरी, प्रो ख्वाजा गरीब नवाज, निस्ता के मो अनजार आलम, मो अनसार आलम, शिकारपुर के मो वसीम अख्तर, मो आरफीन, मेराज आलम, रिजवानपुर के मो शाकीर हुसैन, तैयबपुर के मो रियाज, बेनीजलालपुर के मो नाहीद आलम शरीक होकर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत बढ़ाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें