भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ होगा आंदोलन : प्रमोद

कटिहार . भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ जदयू चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. इसकी शुरुआत मार्च से उपवास कार्यक्रम से होगी. जदयू नगर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:04 PM

कटिहार . भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ जदयू चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. इसकी शुरुआत मार्च से उपवास कार्यक्रम से होगी. जदयू नगर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा भूमि अधिग्रहण कानून देश के किसानों के लिए काला कानून है. इस कानून से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बगैर किसानों की सहमति से उनकी जमीन ले सकती है. कानून के प्रावधान के अनुसार किसान सरकार के विरुद्ध कोर्ट भी नहीं जा सकती है. जबकि किसान ही इस देश की रीढ़ है. मोदी सरकार ने पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घराना को स्थापित करने के लिए ही भूमि अधिग्रहण कानून को बल पूर्वक संसद में पास कराना चाहती है. श्री साहा ने कहा कि 14 मार्च को समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम होगा. उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं किसानों से 14 मार्च के उपवास कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version