डीडीसी ने किया औचक निरीक्षण

प्राणपुर . उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह के द्वारा प्रखंड एवं मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. प्रखंड कार्यालय का तीन घंटा औचक निरीक्षण करते हुए श्री साह ने बताया नब्बे प्रतिशत अपूर्ण इंदिरा आवास में सिर्फ तीस प्रतिशत ही पूर्ण किया गया. जिसमें बीडीओ चंदन प्रसाद को निर्देश दिया गया कि साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:04 PM

प्राणपुर . उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह के द्वारा प्रखंड एवं मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. प्रखंड कार्यालय का तीन घंटा औचक निरीक्षण करते हुए श्री साह ने बताया नब्बे प्रतिशत अपूर्ण इंदिरा आवास में सिर्फ तीस प्रतिशत ही पूर्ण किया गया. जिसमें बीडीओ चंदन प्रसाद को निर्देश दिया गया कि साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर 30 मार्च तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. पूर्ण नहीं करने वाले आवास सहायक की वेतन बंद करा दिया जायेगा. वहीं प्रखंड सहायक शमशेर आलम के द्वारा 323 आगत चिट्ठी में 247 चिट्ठी का जवाब दिया गया था. शेष चिट्ठी का जवाब नहीं देने के कारण वेतन बंद करा दिया गया. वहीं बीडीओ को 42 लाख राशि का अभिश्रव एवं पैक्स चुनाव खर्च मांग करने का निर्देश दिया गया. वहीं मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण करते हुए डीडीसी श्री साह ने बताया कि 12 पंचायतों में छह हजार खाता खुलवाना था, जिसमें 22 सौ खाता खुलवाया गया है. शेष 30 मार्च तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. हमारी गांव-हमारी योजना कार्य पूर्ण करा लिया गया है. मनरेगा मजदूरों का शीघ्र भुगतान कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं 6 पीआरएस, 2 पीटीए एवं एक जेई अनुपस्थित होने से वेतन रोक दिया गया है. इस मौके पर पीओ अमित कुमार, पीआरएस कृत्यानंद मंडल, युवराज मंडल, कुंदन कुमार, लेखापाल एवं डाटा ऑपरेटर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version