आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू नहीं होने से लोग निराश

बरारी . प्रखंड क्षेत्रों में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू नहीं किये जाने से ग्रामीण जनता के बीच निराशा छायी हुई है. प्रखंड कार्यालय द्वारा पूर्व में आधार कार्ड बनाने को लेकर तिथि का निर्धारण किया गया था. लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद भी पंचायतवार आधार कार्ड बनाने का कार्य अब तक शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:04 PM

बरारी . प्रखंड क्षेत्रों में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू नहीं किये जाने से ग्रामीण जनता के बीच निराशा छायी हुई है. प्रखंड कार्यालय द्वारा पूर्व में आधार कार्ड बनाने को लेकर तिथि का निर्धारण किया गया था. लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद भी पंचायतवार आधार कार्ड बनाने का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है. वहीं कई एजेंसियों द्वारा गुपचुप तरीके से ग्राम पंचायतों में आकर राशि लेकर आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण जनता एक ओर निराश है कि सरकारी तौर पर आधार कार्ड बनाने का कार्य नि:शुल्क किया जाना है. कौन सी एजेंसी को किस तिथि के लिए आधार कार्ड बनाने का कार्य दिया गया है. इस बात का प्रकाशन या जानकारी किसी भी ग्रामीण जनता या जनप्रतिनिधि को नहीं होने से ग्रामीण जनता आधार कार्ड बनाने को लेकर इधर-उधर भटक रही है. राजद नेता नीरज कश्यप उर्फ हिटलर यादव, निषाद संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह निषाद, जदयू नेता महेश सिंह, चंद्रमोहन सिंह, पूर्वी बारीनगर की मुखिया संजू सिंह, प्रखंड प्रमुख नीलम कौर ने ग्रामीण जनता की आधार कार्ड निर्माण को लेकर उच्च पदाधिकारी से अविलंब कराने की मांग की है. जनप्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है कि आधार कार्ड का कार्य बरारी प्रखंड के सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से कराया जाय ताकि बरारी प्रखंड के जनता का शोषण न हो और उन्हें उनका अधिकार उनके घर तक पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version