पोषण पुनर्वास केंद्र में रखरखाव में अनियमितता

फोटो नं. 6 कैप्सन – पोषण पुनर्वास केंद्र में गंदगी का अंबारप्रतिनिधि, कटिहारसदर अस्पताल स्थित टीबी वार्ड के उपरी तल पर पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन किशनगंज की एक स्वयंसेवी संस्था अल जफर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. सरकारी योजना के अनुसार कुपोषित बच्चों को आवासीय सुविधा देते हुए पौष्टिक आहार देकर पोषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:04 PM

फोटो नं. 6 कैप्सन – पोषण पुनर्वास केंद्र में गंदगी का अंबारप्रतिनिधि, कटिहारसदर अस्पताल स्थित टीबी वार्ड के उपरी तल पर पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन किशनगंज की एक स्वयंसेवी संस्था अल जफर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. सरकारी योजना के अनुसार कुपोषित बच्चों को आवासीय सुविधा देते हुए पौष्टिक आहार देकर पोषण पुनर्वासित करना है. जब सोमवार को प्रभात खबर की टीम उक्त स्थल पर पहुंची, उस वक्त उक्त केंद्र में एक भी कुपोषित बच्चा मौजूद नहीं था. सभी सीट खाली पड़े थे. परिसर व बच्चों के रहने वाला कमरा में गंदगी पसरा था. उक्त केंद्र पर उपस्थित एएफडी कंचन जायसवाल से जब जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि बच्चे सब छुट्टी में घर गये हैं. उन्होंने कहा कि यहां कुपोषित बच्चों के साथ उनके साथ आये एक एटेंडेट को भोजन दिया जाता है. वैसे बच्चों को पौष्टिक भाजन आदि देने के बाद उसका वजन किया जाता है और जब वजन में आपेक्षित सफलता मिलती है, तभी उसे यहां से छोड़ा जाता है. हालांकि उक्त केंद्र के जरिये पौष्टिक आहार जो भी दिया जाता हो लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य होने या रहने के लिए जो वातावरण होना चाहिए, उसका नितांत अभाव पाया गया. ना तो खेलने आदि की कोई व्यवस्था दी गयी है और ना ही स्वच्छ वातावरण बनाये रखने की कोई व्यवस्था है.कहते हैं सीएसपोषण पुनर्वास केंद्र के मामले में जब पूछा गया तो सिविल सर्जन सुभाष चंद्र पासवान ने बताया कि नामित बच्चे को 21 दिन रखना है, उस दौरान यदि स्वास्थ्य में वृद्धि होता है तो उसे छोड़ देना है. उन्होंने कहा कि अभी छुट्टी में सभी बच्चे चले गये है. अब फिर से नामांकन करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version