110 लोगों ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

कटिहार . भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तल्लू बास्की ने मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड अमदाबाद का दौरा किया तथा भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान का कार्यक्रम ग्राम जमड़ा दिलारपुर में चलाया गया. सदस्यता अभियान लोगों ने 110 की संख्या में सदस्यता ग्रहण किया. साथ ही इस क्षेत्र से लोगों ने यह भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:04 PM

कटिहार . भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तल्लू बास्की ने मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड अमदाबाद का दौरा किया तथा भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान का कार्यक्रम ग्राम जमड़ा दिलारपुर में चलाया गया. सदस्यता अभियान लोगों ने 110 की संख्या में सदस्यता ग्रहण किया. साथ ही इस क्षेत्र से लोगों ने यह भी बताया कि बाढ़ एवं बरसात में प्रखंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय जाने का कोई साधन नहीं है. एकमात्र नाव का ही सहारा लेना पड़ता है. लोगों ने बताया इस क्षेत्र से जमड़ा चौक से मुजवर तक सड़क बनने से इस क्षेत्र की आवागमन के लिए काफी सुविधा होगी. साथ ही बिजली एवं जनजाति विकास का योजनाओं का भी लोगों ने मांग की है. तल्लू बासकी ने पत्रकार को बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बूथ स्तर तक की कमिटी की गठन की जा रही है. इस मौके पर सिंह राय चौड़े, बबलू हांसदा, सुमन मरांडी, बिरेंद्र कुमार सिंह, विजय मुर्मू आदि लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version