24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमदाबाद के बबलबन्ना गांव में 250 परिवारों के 350 घर जले

अमदाबाद के बबलबन्ना गांव में 250 परिवारों के 350 घर जले

अमदाबाद. प्रखंड के भवानीपुर खट्टी पंचायत के बबल बन्ना गांव में आग लगने से करीब 250 परिवारों का 350 घर राख हो गये हैं. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात बबल बन्ना गांव में बिलायत अली के घर में आग लग गयी. इसकी चपेट में आकर अख्तर आलम, कुलसुम खातून, सलेहा खातून, इस्माइल, अब्दुल रहमान, नासिर रहमान, अब्दुल करीम, नैमूल हक, तमिज़ुद्दीन सहित करीब करीब 250 परिवारों का 350 घर राख हो गया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि खाना पीना खाकर सो गए थे. देर रात 11:30 बजे अचानक रसोई घर से आग की लपटें उठने लगी. हो हल्ला करने पर घर के सदस्य बाहर निकले. ग्रामीणों ने बताया कि आग देख लोग इकट्ठे हो गये. आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को आग तक पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा था.

आधा दर्जन से भी अधिक सिलिंडर हुआ ब्लास्ट

अगलगी की घटना के समय करीब आधा दर्ज से अधिक सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ है. आग की लपटें के साथ सिलेंडर में विस्फोट के कारण पूरे गांव वासी सहम उठ गये. गांव में कोहराम मच गया था. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग बुझाने के दौरान कई लोग घायल हो गये हैं. इस अगलगी की घटना में 250 परिवारों का 350 घर जलकर खाक हो गया. अग्नि पीड़ित परिवार सोमवार को चिलचिलाती धूप और तेज पछुआ हवा में समय गुजारने को विवश थे. कुछ परिवार बांस के बिट्टा में जाकर समय काट रहे थे. इस अगलगी में अग्निपीड़ित परिवारों का अनाज, वस्त्र, बर्तन, नगदी सहित जमीनी कागजात एवं आधार कार्ड व अन्य कागजात भी जलकर खाक हो गया है. लोगों को सर छुपाने का जगह नहीं मिल रही है. चिलचिलाती धूप एवं तेज पछुआ हवा में अग्निपीड़ित परिवारों एवं उनके बच्चे परेशान नजर आये.

प्रशासनिक स्तर पर पहुंचाई गयी मदद

अग्निपीड़ित परिवारों को तत्काल सरकारी स्तर पर पॉलिथीन उपलब्ध कराई गई है एवं सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ एवं एसडीपीओ मनोज कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु तथा अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने सुबह अगलगी वाले घटनास्थल पर कैंप कर अग्नि पीड़ित परिवारों को समुचित लाभ दिलाने एवं भोजन पानी उपलब्ध कराने में जुटे थे. अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल पॉलीथिन शीट एवं एक किट जिसमें तेल, साबुन, बर्तन इत्यादि का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन किया गया है. पीड़ित परिवारों को जल्द ही आपदा कोष से मिलने वाले लाभ उपलब्ध करा दिया जाएगा. मौके पर अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी, एसडीपीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार ठाकुर, अंचल नाजिर कौशल कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर उर्फ अंग्रेज भाई, दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, मुखिया तपन मंडल पूर्व मुखिया मजहरूल हक, समाजसेवी ताराचंद मंडल, युसूफ अली सहित अन्य लोग मौजूद थे. उधर दुर्गापुर पंचायत के दुर्गापुर पंचायत के कमरुद्दीन टोला गांव में आग लगने से पांच परिवारों का 6 घर जलकर गया है. बताया गया कि फजलुर रहमान के घर से आग लगा और इसके चपेट में आकर समसुल हक, हयात अली, लतीफ आलम, राहुल हक आदि लोगों का घर जल गया है. इस अगलगी की घटना में फजलूर रहमान का मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गया था. काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें