महागंठबंधन की स्थिति में बलरामपुर से जदयू प्रत्याशी देने की मांग
आबादपुर . आगामी निकट बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संभावित जदयू, राजद एवं कांग्रेस महागंठबंधन की स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा जदयू के प्रति बलरामपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों की दिनो-दिन बढ़ती आस्था के मद्देनजर क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए इस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी देने की मांग उठने लगी है. जदयू प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ […]
आबादपुर . आगामी निकट बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संभावित जदयू, राजद एवं कांग्रेस महागंठबंधन की स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा जदयू के प्रति बलरामपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों की दिनो-दिन बढ़ती आस्था के मद्देनजर क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए इस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी देने की मांग उठने लगी है. जदयू प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो मुस्ताक आलम के अनुसार बिहार का विकास केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ही संभव है. विगत एक दशक से नीतीश जी के द्वारा बिहार की सत्ता संभालने पर बिहार में जो चौमुखी विकास हुआ है, उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में नीतीश कुमार ही बिहार की जरूरत है. जदयू नेता के अनुसार बिहार में बात चाहे स्वच्छ प्रशासन की हो, विकास की हो या फिर सफल नेतृत्व की हो, सभी में मुख्यमंत्री सोलह आने खड़ा उतरते हैं तथा इन्हीं बातों के अनुसार बिहार की जनता जदयू के पक्ष में गोलबंद दिखती है. अत: ऐसी स्थिति में अगर बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से भी जदयू को टिकट दिया जाता है तो इस क्षेत्र से भी अवश्य ही जदयू प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी. जदयू नेता के बातों से इत्तेफाक रखते हुए बारसोई प्रखंड जदयू परिवार धर्मेंद्र सिंह, मो मेराज आलम, जमाल अंसारी, अनिल सहनी, मिथलेश सिंह, मो शोएब, मो हनीफ, मो पोचा, मो सैदुल, मो दानिश, बंगाली पासवान, मुजफ्फर हुसैन, मो फिरदौश, मो सिद्धीक, मो अंसार, हाजी गयासुद्दीन, मो सादिक आदि ने भी बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी उतारने की मांग की है.