निगम वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं

कटिहार: नगर निगम को बने लगभग चार साल गुजर गये लेकिन अब तक शहरवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं कराया गया है. जिसके कारण आज भी लोग आयरन व फ्लोराइड पानी पीने को विवश हैं. कटिहार शहर में लोक अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) की तरफ से दो टंकी लगाये गये हैं ताकि पूरे शहरवासियों को शुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 12:23 PM
कटिहार: नगर निगम को बने लगभग चार साल गुजर गये लेकिन अब तक शहरवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं कराया गया है. जिसके कारण आज भी लोग आयरन व फ्लोराइड पानी पीने को विवश हैं. कटिहार शहर में लोक अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) की तरफ से दो टंकी लगाये गये हैं ताकि पूरे शहरवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके. लेकिन कुछ जगहों पर ही नल से पानी की सप्लाई दी जा रही है. वहीं अन्य जगहों पर यह सुविधा नदारद है.
पानी के लिए लेना पड़ेगा कनेक्शन
पीएचइडी के अधिकारी बताते हैं कि स्टैंड पोल (नल) के लिए निगम वासियों को कनेक्शन लेना पड़ेगा, तभी उन्हें शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकेगा. आवेदन करने के बाद लोगों को पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति दी जायेगी. इसके लिए निगम में आवेदन करना पड़ेगा.
कितने जलमीनार हैं जिले में
पूरे जिले में नगर निगम को जोड़ कर 17 जलमीनार है. पीएचइडी के अधिकारी दावा करते हैं कि मनिहारी नगर पंचायत में लो-वोल्टेज के कारण सप्लाई नहीं हो रही है और अन्य जगहों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है. लेकिन सच्चई पड़े है. अगर सभी प्रखंडों में लगे जलमीनार की जांच की जाय तो नतीजा अलग ही निकलेगा.
कहते हैं पीएचइडी एसडीओ
पीएचइडी एसडीओ संदीप रजक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा रही है. वहीं निगम क्षेत्र में भी लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version