रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
कटिहार . शहर के शिवमंदिर चौक स्थित श्री यज्ञशाला समिति मानस मंडल की एक बैठक मंगलवार को हुई. मंदिर प्रांगण में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मानस मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश महतो ने किया. बैठक में मुख्य रूप से रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा व अखंड सुंदर कांड पाठ की सफलता पर […]
कटिहार . शहर के शिवमंदिर चौक स्थित श्री यज्ञशाला समिति मानस मंडल की एक बैठक मंगलवार को हुई. मंदिर प्रांगण में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मानस मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश महतो ने किया. बैठक में मुख्य रूप से रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा व अखंड सुंदर कांड पाठ की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 28 मार्च को मंदिर प्रांगण में गोविंद शर्मा के संयोजकत्व में अखंड सुंदरकांड का पाठ व विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. समिति के अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि 33 वर्षों से कटिहार सहित देशवासियों की आस्था का केंद्र बना इस मंदिर में रामनवमी में हर साल भव्य आयोजन होता है. बैठक में राधाकृष्ण अग्रवाल, नवरतन जोशी, नरेश शर्मा, भागीरथ प्रसाद अग्रवाल, तारक नाथ सिंह, राम वदन सिंह, आशिष बलिदानी, अशोक महासेठ, मानिक मंडल, मुरलीधर शर्मा, राजेश भगत, शंभू अग्रवाल आदि मौजूद थे.