फोटो नं. 32 कैप्सन-कलश यात्रा में शामिल महिलाएं समेली . प्रखंड क्षेत्र के मुरादपुर पंचायत के राजेंद्र पार्क डुमरिया में तीन दिवसीय 45 वां क्षेत्रीय रामचरित्र मानस का वार्षिक यज्ञाधिवेशण का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू की गयी. कलश यात्रा में 251 कन्याओं ने कलश लेकर डुमरिया कोशी नदी से जल भर कर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा. यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना के उपरांत प्रवचन भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में प्रवचन कर्ता के रूप में भोलानाथ किंकर जी महाराज, संत भानू शंकर व्यास जी मानसाचार्य, सुश्री लीला भारती, परमानंद प्रभुशरण चिरौरी के सुगम वाणी के अनुश्रवण को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ स्थल पर दूर-दराज से निरंतर श्रद्धालुओं के यज्ञ स्थल पर पहुंचने का क्रम जारी है. यज्ञ प्रभारी विनोद पासवान ने बताया कि इस यज्ञ में रात्रि में रासलीला का भी आयोजन रखा गया है. यज्ञ स्थल पर प्रशासनिक व्यवस्था है. भंडारा का भी आयोजन किया गया है. यह मानस यज्ञ 13 मार्च शुक्रवार को संपन्न होगा. इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए मुरादपुर पंचायत मुखिया सुरेश कुमार, माधो मंडल, हरदेव मंडल, वैद्यनाथ यादव, रामोतार जयसवाल, चंद्रदीप भगत, अमरेंद्र मंडल, त्रिवेणी मंडल, सुरेश साह, डॉ अनिल, कुंदन कुमार, रमणेंद्र कुमार रवि, दीपक मंडल, शिव सिंह, क्षेत्रीय सचिव शिवनारायण शरण, गोपाल साह, लड्डू साह, उमेश साह, रामदेव मंडल, जयप्रकाश मंडल, फटकन मंडल, भोला साह आदि सक्रिय रूप से जुटे हैं.
BREAKING NEWS
तीन दिवसीय मानस वार्षिक यज्ञाधिवेषण कलश यात्रा के साथ शुरू
फोटो नं. 32 कैप्सन-कलश यात्रा में शामिल महिलाएं समेली . प्रखंड क्षेत्र के मुरादपुर पंचायत के राजेंद्र पार्क डुमरिया में तीन दिवसीय 45 वां क्षेत्रीय रामचरित्र मानस का वार्षिक यज्ञाधिवेशण का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू की गयी. कलश यात्रा में 251 कन्याओं ने कलश लेकर डुमरिया कोशी नदी से जल भर कर विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement