नागरिक संघर्ष समिति की बैठक

फोटो नं. 34 कैप्सन – उपस्थित संघर्ष समिति के सदस्यमनिहारी . नागरिक संघर्ष समिति मनिहारी के कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी को भेजी जायेगी. जिसमें मांग की गयी कि विद्युत आपूर्ति 24 घंटे की जाय, गृहस्थी राशन कार्ड का वितरण करायी जाय, नगर पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन – उपस्थित संघर्ष समिति के सदस्यमनिहारी . नागरिक संघर्ष समिति मनिहारी के कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी को भेजी जायेगी. जिसमें मांग की गयी कि विद्युत आपूर्ति 24 घंटे की जाय, गृहस्थी राशन कार्ड का वितरण करायी जाय, नगर पंचायत के सभी नालों की साफ-सफाई करायी जाय, मनिहारी घाट पर बिजली चालित मुक्तिधाम शव दाहगृह निर्माण करायी जाय, वहीं डीआरएम से कटिहार-तेजनारायणपुर के बीच दो जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन चलाये जाने की मांग की गयी है. गौशाला रेलवे गेट पर शीघ्र पूल निर्माण की मांग की गयी है. मौके पर संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर, दीपक देव, गुलाब चौधरी, गणेश पंडित, डॉ सुशील आचार्य, भोला गुप्ता, धवलेंद्र ओझा, मनोज भारती, अनिल स्वर्णकार, कामता गुप्ता, शेख कलीमुद्दीन, आशिष सिन्हा, हारूण रसीद, लालमुनी महतो, जयप्रकाश यादव, तपन गुहा, सुल्तान खां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version