डाकघर का कार्य ठप रहने से लोग परेशान
बलिया बेलौन . ग्रामीण डाकघर के कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहने से डाकघरों में कामकाज पूर्ण रूप से ठप रहा. जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हुई. बलिया बेलौन, माहीनगर, कुरूम, सदापुर, बघवा आदि ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर नहीं खुले. ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्र में बैंक शाखा की कमी के […]
बलिया बेलौन . ग्रामीण डाकघर के कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहने से डाकघरों में कामकाज पूर्ण रूप से ठप रहा. जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हुई. बलिया बेलौन, माहीनगर, कुरूम, सदापुर, बघवा आदि ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर नहीं खुले. ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्र में बैंक शाखा की कमी के कारण अधिकांश लोगों का बचत खाता डाकघरों में है. ऐसे में डाक कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से लोग रुपये की लेन-देन नहीं कर सके. जिससे परेशानी बढ़ी. साथ ही दूर-दराज से आने वाला वीपी, पार्सल आदि भी रुका रहा.