डीलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित

कटिहार . फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री सह अधिवक्ता महेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक कर एसोसिएशन के प्रखंड शाखा बलरामपुर का चुनाव कर गठन किया गया. इस बाबत महामंत्री श्री सिन्हा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष मो अशरफ हुसैन, सचिव मेघराज भगत, संयुक्त सचिव नजरूल हक एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:04 PM

कटिहार . फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री सह अधिवक्ता महेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक कर एसोसिएशन के प्रखंड शाखा बलरामपुर का चुनाव कर गठन किया गया. इस बाबत महामंत्री श्री सिन्हा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष मो अशरफ हुसैन, सचिव मेघराज भगत, संयुक्त सचिव नजरूल हक एवं कोषाध्यक्ष निकुल मरांडी चुने गये हैं. जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में प्रधान मरांडी, सोहेल अख्तर, मनोज पासवान, रूदन देवी, अब्दुल समद, मदन राय को चुना गया है. बैठक में विजिलेंस के रूप में सकलेन अहमद एवं एजाज सहित अनुश्रवण समिति प्रतिनिधि नसरूल हक व सत्यनारायण गोस्वामी को चुना गया है. वहीं महामंत्री द्वारा चुने गये एसोसिएशन पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि एसोसिएशन में गति प्रदान करने के लिए इसे धारदार बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य निगम, केरोसिन के थोक विक्रेता एवं उप आवंटन में सुधार के लिए संघर्ष किया जायेगा ताकि जन वितरण के विक्रेता को राहत मिल सके.

Next Article

Exit mobile version