बीएसएनएल ने शुरू की फ्री सिम योजना
कटिहार . चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में बीएसएनएल ने फ्री सिम योजना चालू किया है. मंडल अभियंता प्रशासन एनके मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च तक बीएसएनएल परिमंडल पटना के द्वारा फ्री सिम योजना शुरू की गयी है. इसके अतिरिक्त 50 रुपया से 250 रुपये के टापअप पर फुल […]
कटिहार . चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में बीएसएनएल ने फ्री सिम योजना चालू किया है. मंडल अभियंता प्रशासन एनके मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च तक बीएसएनएल परिमंडल पटना के द्वारा फ्री सिम योजना शुरू की गयी है. इसके अतिरिक्त 50 रुपया से 250 रुपये के टापअप पर फुल टॉक टाइम, 350 रू से 4999 तक के टॉपअप पर 10 फीसदी अतिरिक्त टॉक टाइम व 5000 या उससे उपर के टॉपअप पर 20 फीसदी अतिरिक्त टॉक टाइम दिया जा रहा है.