कार्यक्रम की हो रही तैयारी
बरारी, प्रखंड के सेमापुर अमीनाबाद में हो रहे अमन आलम कांफ्रेंस के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर पंडाल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. अमन आलम कांफ्रेंस के मुख्य व्यवस्थापक मो वकील, समीर अली, मो तारिक आलम ने बताया कि अमन आलम कांफ्रेंस में देश के मुख्य वक्तागण, विद्वान भाग लेंगे. कार्यक्रम में […]
बरारी, प्रखंड के सेमापुर अमीनाबाद में हो रहे अमन आलम कांफ्रेंस के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर पंडाल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. अमन आलम कांफ्रेंस के मुख्य व्यवस्थापक मो वकील, समीर अली, मो तारिक आलम ने बताया कि अमन आलम कांफ्रेंस में देश के मुख्य वक्तागण, विद्वान भाग लेंगे. कार्यक्रम में अतिथि ठहराव के लिए व्यवस्था की जा रही है. पीने का पानी व शौचालय की उत्तम व्यवस्था में कार्यक्रम के व्यवस्थापक जुटे हुए हैं. कार्यक्रम 14 एवं 15 मार्च को होना निश्चित किया गया है.