बच्चों का परिभ्रमण दल रवाना
फोटो नं. 30 कैप्सन-परिभ्रमण के लिए रवाना करते प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी व अन्य.प्रतिनिधि, समेलीकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पोठिया के छात्राओं का परिभ्रमण दल शैक्षिक व दार्शनिक अनुभव के लिए शुक्रवार को रवाना किया गया. इसे प्रधानाध्यापिका सह संचालिका शांति कुमारी ने हरी झंडी दिखाया. उन्होंने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का मानसिक विकास होता […]
फोटो नं. 30 कैप्सन-परिभ्रमण के लिए रवाना करते प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी व अन्य.प्रतिनिधि, समेलीकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पोठिया के छात्राओं का परिभ्रमण दल शैक्षिक व दार्शनिक अनुभव के लिए शुक्रवार को रवाना किया गया. इसे प्रधानाध्यापिका सह संचालिका शांति कुमारी ने हरी झंडी दिखाया. उन्होंने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का मानसिक विकास होता है. इससे बच्चों की रुचि पठन-पाठन में बढ़ती है. प्रभारी वार्डेन प्रीति गुप्ता ने बताया कि परिभ्रमण में 40 छात्राओं ने भाग लिया है. जिसे दो दिवसीय परिभ्रमण के दौरान देवघर, बासुकीनाथ, नंदन पहाड़, विक्रमशिला, एग्रीकल्चर कॉलेज आदि जगह का परिभ्रमण कराया जायेगा. मौके पर शिक्षिका बबली कुमारी, संकुल समन्वयक दिलीप केशरी, तेजनारायण मंडल, हरिशंकर सिंह, मो निजामुद्दीन, गार्ड संजय कुमार, छात्रा पार्वती, सोनी, प्रियंका, भारती हेंब्रम, रोजी आदि उपस्थित थे.