फ्लाइ ओवर ब्रिज नहीं होने से छूट जाती है ट्रेन
अमदाबाद : तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इस रेलवे स्टेशन का करीब 15-16 वर्ष पूर्व में कट कर गंगा नदी में समा गयी थी. इसके बाद रेल परिचालन मनिहारी प्रखंड अंतर्गत कांटाकोश तक ही होता था. पुन: विभाग द्वारा रेलवे लाइन को आगे बढ़ाते हुए अमदाबाद प्रखंड के सीमा बलुआघट्टी गांव […]
अमदाबाद : तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इस रेलवे स्टेशन का करीब 15-16 वर्ष पूर्व में कट कर गंगा नदी में समा गयी थी. इसके बाद रेल परिचालन मनिहारी प्रखंड अंतर्गत कांटाकोश तक ही होता था. पुन: विभाग द्वारा रेलवे लाइन को आगे बढ़ाते हुए अमदाबाद प्रखंड के सीमा बलुआघट्टी गांव तक पहुंचाया गया और स्टेशन का नाम पुन: तेजनारायणपुर रखा है.
तेजनारायणपुर तक पहुंचने वाली रेल छोटी लाइन से पहुंचती थी. इसके बाद कटिहार से तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन तक में बड़ी लाइन बिछाने के कार्य को लेकर करीब तीन-चार वर्ष तक तेजनारायणपुर व कटिहार के बीच रेल परिचालन ठप हो गयी. ज्ञात हो कि कटिहार से तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच बड़ी लाइन का कार्य संपन्न होते ही 2013 में रेल परिचालन पुन: कराया गया. तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन से जोगबनी तक जाने के लिए रेल का परिचालन होता है, लेकिन यात्रियों के लिए सुविधा नदारद है. तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन से जोगबनी के लिए पहली गाड़ी 7.35 बजे कटिहार के लिए, द्वितीय गाड़ी दोपहर 3.45 बजे व कटिहार के लिए अंतिम गाड़ी रात 8.15 बजे खुलती है.
गौरतलब हो कि तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन जोगबनी एवं कटिहार के लिए अलग-अलग में तीन बार प्रस्थान करती है. लेकिन यात्रियों के लिए तेजनारायणपुर स्टेशन पर कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. रेलवे स्टेशन पर दोनों तरफ प्लेटफॉर्म बना हुआ है. लेकिन इस प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए कोई भी सुविधा नहीं है.
यात्री रेल लाइन के पटरी पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचते हैं, जिससे वृद्ध एवं महिलाओं को काफी कठिनाई होती है. स्टेशन के शौचालय उपयोग करने लायक नहीं है. बिना बैटरी के सोलर लाइट लगे हैं. स्टेशन पर गंदगी का अंबार है. रेलवे स्टेशन पर सरकारी हेडमास्टर भी नहीं है. यहां तक की यात्रियों के लिए बारिश या धूप से बचने के लिए पर्याप्त शेड नहीं है. टिकट काउंटर के पास करीब पचास यात्री बचाव युक्त छोटा सा बनाया गया है. स्टेशन पर दो चापाकल है लेकिन खराब है.
-कहते हैं यात्री
यात्री मधुसूदन हांसदा, मरांग टुडू, तुरपाई टुडू, मो लुतफूर रहमान, हीरालाल मंडल आदि यात्रियों ने कहा कि स्टेशन पर शौचालय नहीं रहने के कारण काफी कठिनाई होती है. स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है.
-कहते हैं दुकानदार
दुकानदार बुनकी सिंह, निजय सिंह, अस्थि सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि स्टेशन पर समुचित सुविधा सहित रोशनी का व्यवस्था नहीं है. सोलर लाइट के खंभे से सोलर व बैटरी गायब है. शाम होते ही स्टेशन पर अंधेरा होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीण नुनू सिंह ने कहा कि तेजनारायणपुर स्टेशन पर कोई भी सुविधा नहीं है. जिससे यात्रियों के साथ-साथ दुकानदारों को भी लाभ हो सके. इस स्टेशन से यात्री राम-भरोसे यात्र करते हैं.