profilePicture

लक्ष्य पूरा नहीं किया तो होगा सेवा समाप्त: डीडीसी

-डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षणफोटो नं. 21 कैप्सन – उपस्थित डीडीसी व अन्य.प्रतिनिधि, मनिहारीडीडीसी राधेश्याम साह ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय व मनरेगा कार्यालय मनिहारी का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने बताया कि इंदिरा आवास योजना का कार्य आवास सहायक द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इंदिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:03 PM

-डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षणफोटो नं. 21 कैप्सन – उपस्थित डीडीसी व अन्य.प्रतिनिधि, मनिहारीडीडीसी राधेश्याम साह ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय व मनरेगा कार्यालय मनिहारी का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने बताया कि इंदिरा आवास योजना का कार्य आवास सहायक द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास योजना का 90 प्रतिशत लक्ष्य 31 मार्च तक पूरा नहीं होने पर आवास सहायक का सेवा समाप्त कर दिया जायेगा. डीडीसी ने बताया कि कैश-बुक का रख-रखाव संतोषजनक नहीं है. इसके लिए प्रधान सहायक व नाजीर जिम्मेवार हैं. दोनों का इंक्रीमेंट रोका गया है. उन्होंने बताया कि पंचायत सेवक सहित अन्य कर्मियों ने अग्रिम राशि योजनाओं के लिए ली है. उन्होंने बताया कि तीन दिन का समय अग्रिम राशि 14 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा करने का निर्देश दिया गया है. राशि जमा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. डीडीसी ने बताया कि मनरेगा में 99 लाख राशि आयी है. इससे मजदूरों व किसानों के लिए व सामानों के लिए भुगतान करने का निर्देश बीडीओ व सीओ को दिया गया है. मौके पर बीडीओ श्री राम पासवान, मनरेगा पीओ सुजीत कुमार, सुदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version