कल विज्ञान कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे वीसी

प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय डीएस कॉलेज में सोमवार से शुरू होने वाली तीन दिवसीय सायंस एके डमिक लेक्चर वर्कशॉप को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विज्ञान पर केंद्रित यह राष्ट्रीय कार्यशाला को देश के तीन विज्ञान अकादमी द्वारा संपोषित किया गया है. इस तरह का कार्यशाला बिहार में पहली बार हो रहा है. वैज्ञानिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय डीएस कॉलेज में सोमवार से शुरू होने वाली तीन दिवसीय सायंस एके डमिक लेक्चर वर्कशॉप को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विज्ञान पर केंद्रित यह राष्ट्रीय कार्यशाला को देश के तीन विज्ञान अकादमी द्वारा संपोषित किया गया है. इस तरह का कार्यशाला बिहार में पहली बार हो रहा है. वैज्ञानिक अध्ययन के नवीन आयाम विषय पर आयोजित इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए डॉ विनोद कुमार ओझा को समन्वयक बनाया गया है. मीडिया प्रभारी डॉ राम निवास शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विनोद कुमार करेंगे. जबकि प्रो वीसी, डॉ जेपीएन झा, विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे. कुल सचिव डॉ केपी सिंह सम्मानित अतिथि रहेंगे. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ पवन कुमार झा अध्यक्षता करेंगे. आइसीएस के वरीय वैज्ञानिक डॉ बीसी रानू व समन्वयक डॉ बिनोद कुमार ओझा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version