कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार ने कटिहार नगर क्षेत्र में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए 356 करोड़ 99 लाख 32 हजार रुपए की सहमति प्रदान की एवं राज्य सरकार द्वारा सेंटेंज राशि के रूप में 7 करोड़ 35 लाख 10 हजार 170 रुपए, कुल 364 करोड़ 34 लाख 42 हजार 170 रुपए की राशि स्वीकृत की गयी है. ज्ञातव्य है कि इस राशि से नगर के रोजितपुर में 35 एमएलडी क्षमता की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा शरीफगंज में 20.5 एमएलडी क्षमता की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जायेगा. इन सीवेज प्लांट में कटिहार शहर से निकलने वाले गंदे जल एवं माल का शोधन किया जायेगा तथा ट्रीटमेंट के उपरांत निकलने वाले साफ पानी का कृषि कार्य में उपयोग किया जायेगा. इसके साथ ही शोधन के पश्चात शेष बचे अवशिष्ट से उत्तम जैविक उर्वरक का निर्माण कराया जायेगा. जिससे किसान लाभान्वित होंगे. शेष शोधित जल को नदी में छोड़ा जायेगा. जिससे नदी को साफ रखने में मदद मिलेगी. यह कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग की कार्यकारी एजेंसी वुडको के द्वारा कराया जायेगा एवं 15 वर्षों तक रखरखाव भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है