पैैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के खिलाफ दिया आवेदन

प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के सागरथ पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में एक प्रत्याशी दीपनारायण विश्वास का प्रत्याशी होना अवैधानिक है. उक्त बातें सागरथ पंचायत ग्राम निवासी रवि मंडल ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कदवा कुमार सौरभ को दिये आवेदन में कहा है. दिये आवेदन में रवि मंडल ने कहा है कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के सागरथ पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में एक प्रत्याशी दीपनारायण विश्वास का प्रत्याशी होना अवैधानिक है. उक्त बातें सागरथ पंचायत ग्राम निवासी रवि मंडल ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कदवा कुमार सौरभ को दिये आवेदन में कहा है. दिये आवेदन में रवि मंडल ने कहा है कि इस प्रत्याशी के विरुद्ध सोसाइटी से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित है. इसका केस संख्या 103/2014 है. जबकि नियमावली के अनुसार ऐसे व्यक्ति पैक्स का चुनाव नहीं लड़ सकता है. -कहते हैं निर्वाची पदाधिकारीनिर्वाची पदाधिकारी कुमार सौरभ ने कहा कि न्यायालय में लंबित केश से संबंधित कागजतों का मैंने अवलोकन किया. जो सोसाइटी से संबंधित मामला नहीं है बल्कि भूमि विवाद का मामला है. इसलिए दीप नारायण विश्वास द्वारा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए किये गये नामांकन परचा को स्वीकृत किया गया है.

Next Article

Exit mobile version