मांगों के समर्थन में डाक कर्मचारियों का हड़ताल जारी

आजमनगर. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पूर्णिया प्रमंडल सह कटिहार शाखा के आह्वान पर डाक कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इससे आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि पिछले हड़ताल के दौरान हुई एकरारनामा पत्र के उल्लंघन पर पुन: एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:04 PM

आजमनगर. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पूर्णिया प्रमंडल सह कटिहार शाखा के आह्वान पर डाक कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इससे आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि पिछले हड़ताल के दौरान हुई एकरारनामा पत्र के उल्लंघन पर पुन: एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इनकी मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा शर्तों की संरचना के संबंध में न्यायाधीश समिति का गठन करने, डाक विभाग के को-ऑपरेशन प्रस्ताव को (टास्क फोर्स) को रोकने सहित चार सूत्री मांगें शामिल हैं. मौके पर प्रदीप, मंजूर, अब्दुल रउफ, नरेश दास, सुबोल पोद्दार, नूर आलम, तौफीक उस्मानी, बालदेव पोद्दार, देवेंद्र मंडल, सुशील, विद्यानंद, दिनेश यादव, दिनेश दास, विजय, पारस, राम दुलार चौधरी, फनी भूषण, शाबीर, जुबेर, केदार प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version