धूम-धाम से मनाया वार्षिकोत्सव
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन के ग्राम पंचायत निस्ता स्थित आयशा पब्लिक स्कूल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति कर सब का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, भाषण, नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यालय के निदेशक मो अनसार आलम ने बताया कि […]
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन के ग्राम पंचायत निस्ता स्थित आयशा पब्लिक स्कूल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति कर सब का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, भाषण, नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यालय के निदेशक मो अनसार आलम ने बताया कि बच्चों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता है. इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है. वहीं प्राचार्य नाथुराम शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है. इस प्रकार के कार्यक्रम में सभी बच्चों को भाग लेना चाहिए. वहीं बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को ख्वपाजा शाहिद हुसैन टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता के सचिव एन शाहिदी द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मुखिया मो अनजार आलम, सहायक शिक्षक हरदेव कुमार घोष, इफ्तेखार आलम, शमसूल हक, अब्दुल हन्नान, सत्यनारायण वर्मा, परितोष कुमार, जुनैद आलम, मरगुब आलम सहित सैकड़ों अभिभावक, शिक्षा प्रेमी उपस्थित थे.