निर्देश का किया गया विरोध

बलिया बेलौन. वर्ष 2015 में हज में जाने वालों को हज कमेटी की ओर से निर्देश दिया गया है कि हज के दिन होने वाले कुरबानी की राशि हज कमेटी में जमा करना है. इस निर्देश का विभिन्न मुसलमान संगठनों ने विरोध किया है. इस्लामी कमेटी के सदस्य मौलाना मेराज आलम ने बताया कि हज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:04 PM

बलिया बेलौन. वर्ष 2015 में हज में जाने वालों को हज कमेटी की ओर से निर्देश दिया गया है कि हज के दिन होने वाले कुरबानी की राशि हज कमेटी में जमा करना है. इस निर्देश का विभिन्न मुसलमान संगठनों ने विरोध किया है. इस्लामी कमेटी के सदस्य मौलाना मेराज आलम ने बताया कि हज के दौरान जानवरों की कुरबानी करना लाजिमी है. अगर कुरबानी नहीं होती है तो हज पूरा नहीं होगा. ऐसे में हज कमेटी के द्वारा राशि जमा लेकर कुरबानी देने का प्रावधान किया है. कमेटी की ओर से किसी का कुरबानी छूट जाता है तो ऐसे में हज पूरा नहीं होगा. हज कमेटी से मांग किया है कि कुरबानी की राशि जमा नहीं ले कर हज यात्रियों द्वारा अपने से कुरबानी देने का प्रबंध को रहने देने से हज अदा करने में नियम का सही पालन होगा.

Next Article

Exit mobile version