गुरु जयंती कार्यक्रम को लेकर बैठक

फोटो नं. 34 कैप्सन-कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक करते प्रतिनिधि, बरारीतख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब में होने वाले 350वीं गुरु जयंती पर विश्वस्तरीय कार्यक्रम को लेकर कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में बरारी प्रखंड के सरदार गुरिंदर पाल सिंह उर्फ शम्मी को सर्वसम्मत से अध्यक्ष बनाये जाने के बाद काढ़ागोला रेलवे स्टेशन दानापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:04 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन-कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक करते प्रतिनिधि, बरारीतख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब में होने वाले 350वीं गुरु जयंती पर विश्वस्तरीय कार्यक्रम को लेकर कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में बरारी प्रखंड के सरदार गुरिंदर पाल सिंह उर्फ शम्मी को सर्वसम्मत से अध्यक्ष बनाये जाने के बाद काढ़ागोला रेलवे स्टेशन दानापुर से उतरने पर सिख समुदाय द्वारा भव्य स्वागत किया गया. ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर के प्रधान सरदार अजीत सिंह ने अध्यक्ष मनोनयन पर माला पहना कर स्वागत किया. गुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि खालसा पंथ के दशम गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती को लेकर तख्त पटना साहिब में विश्व स्तर का कार्यक्रम किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विश्व स्तर, राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश एवं जिला स्तर पर कमेटी का निर्माण किया जायेगा, ताकि पूरे विश्व से सिख समुदाय सहित खालसा पंथ के अनुयायी पटना की धरती पर आयेंगे और उनके लिए पूरी व्यवस्था की जायेगी. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के प्रधान अवतार सिंह मक्कर के द्वारा गुरिन्दर पाल सिंह को वर्ष 2017 में विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला गुरु पर्व की तैयारी को लेकर अध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया है. काढ़ागोला स्टेशन पहुंचे सिख समुदाय के सरदार अकबाल सिंह, ट्रस्ट गुरुद्वारा भंडारतल के सरदार कमल सिंह, महासचिव सरदार रंजीत सिंह, सरदार बच्चन सिंह, मंजीत सिंह टुनटुन, शेरजीत सिंह, हरविंद सिंह, भाजपा नेता गौरीशंकर चौधरी, राजेश पोद्दार ने गुरिन्दर पाल सिंह का स्वागत किया. गुरिन्दर पाल सिंह ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर में मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया.

Next Article

Exit mobile version