शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया तेज
आजमनगर. आजमनगर में लंबित पड़े वर्ष 2008 के शिक्षक नियोजन को लेकर जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव ने सुगबुगाहट तेज कर दी है. जानकारी के अनुसार वरीय उपसमाहर्ता सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बीडीओ आजमनगर को माननीय उच्च न्यायालय पटना के एलपीए नं. 858/2012 में पारित आदेश 12.09.2014 का अनुपालन प्रखंड नियोजन इकाई आजमनगर […]
आजमनगर. आजमनगर में लंबित पड़े वर्ष 2008 के शिक्षक नियोजन को लेकर जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव ने सुगबुगाहट तेज कर दी है. जानकारी के अनुसार वरीय उपसमाहर्ता सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बीडीओ आजमनगर को माननीय उच्च न्यायालय पटना के एलपीए नं. 858/2012 में पारित आदेश 12.09.2014 का अनुपालन प्रखंड नियोजन इकाई आजमनगर द्वारा नहीं किये जाने को लेकर पत्रांक 75/सी 8.1.15 प्रसंगाधीन पत्र का स्मरण किया जाय. इससे इतर नीरज कुमार ने अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन की मांग किया है, जो अप्राप्त होना बताया है.