आधार कार्ड बनाने में बरती जा रही अनियमितता

प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के सोनैली बाजार में पिछले कई दिनों से शुल्क लेकर बनाये जा रहे आधार कार्ड को लेकर गरीब, मजदूर एवं नि:सहाय तबके के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस आशय की जानकारी से बीडीओ, कदवा कुमार सौरभ अनभिज्ञ हैं. जानकारी के अनुसार उक्त आधार कार्ड कुछेक व्यक्तियों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के सोनैली बाजार में पिछले कई दिनों से शुल्क लेकर बनाये जा रहे आधार कार्ड को लेकर गरीब, मजदूर एवं नि:सहाय तबके के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस आशय की जानकारी से बीडीओ, कदवा कुमार सौरभ अनभिज्ञ हैं. जानकारी के अनुसार उक्त आधार कार्ड कुछेक व्यक्तियों द्वारा 50 से 100 रुपये तक शुल्क लेकर खुलेआम बनाया जा रहा है. शुल्क लेकर बनाये जा रहे आधार कार्ड को बनवाने के लिए गरीब, मजदूर एवं नि:सहाय लोग वंचित हो रहे हैं. इस बात की सूचना कंटिया पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिहारी लाल बूबना द्वारा बीडीओ कुमार सौरभ को दिये जाने पर बीडीओ ने अनभिज्ञता जाहिर की. कहते हैं बीडीओबीडीओ कुमार सौरभ ने कहा कि मुझे इस बाबत कोई जानकारी है कि शुल्क लेकर आधार कार्ड बनाया जा रहा है. शुल्क लेकर आधार कार्ड बनाया जाना गलत है. इसकी जानकारी ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version