साक्षर भारत मिशन के तहत ली गयी परीक्षा

फलका. साक्षर भारत के तहत प्रखंड के सभी लोक शिक्षा कार्यालय के विद्यालयों में नव साक्षरों का शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त महापरीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विद्यालयों में सुबह दस बजे से चार बजे तक नवसाक्षर महापरीक्षा में शामिल होकर परीक्षा देते देखे गये. सबसे अधिक शालेहपुर पंचायत में महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 7:03 PM

फलका. साक्षर भारत के तहत प्रखंड के सभी लोक शिक्षा कार्यालय के विद्यालयों में नव साक्षरों का शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त महापरीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विद्यालयों में सुबह दस बजे से चार बजे तक नवसाक्षर महापरीक्षा में शामिल होकर परीक्षा देते देखे गये. सबसे अधिक शालेहपुर पंचायत में महिला नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया. इस बाबत प्रखंड समन्वयक कपिल प्रसाद अम्बष्ट ने बताया कि प्रखंड के कुल 1781 नवसाक्षरों ने महापरीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराये थे, जबकि 1349 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल हुए. यह परीक्षा सभी पंचायतों के दशम वर्ग के 12 भीटी के नवसाक्षरों ने परीक्षा दिये. एक पंचायत दशम वर्ग के छात्र-छात्रा भीटी बनाये गये थे. उन्हें अपनी पंचायतों के दस महिला पुरुष 15-35 वर्ष की आयु के निरक्षरों को पढ़ाना-लिखाना था. उन्हीं की महापरीक्षा ली गयी. इस महापरीक्षा की मॉनीटरिंग प्रखंड समन्वयक, नोडल प्रधानाध्यापक एवं प्रेरकों ने की.

Next Article

Exit mobile version