बारसोई में मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण प्रारंभ

पहले दिन 4424 परीक्षार्थी ने दी परीक्षाफोटो नं. 38 कैप्सन – परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते एसडीओप्रतिनिधि, बारसोईबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार से प्रारंभ हो गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है. परीक्षा केंद्र के भीतर बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 9:03 PM

पहले दिन 4424 परीक्षार्थी ने दी परीक्षाफोटो नं. 38 कैप्सन – परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते एसडीओप्रतिनिधि, बारसोईबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार से प्रारंभ हो गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है. परीक्षा केंद्र के भीतर बिना परिचय पत्र के कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता. परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस बल के जवान तैनात रहे. परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. एसडीओ डॉ महेंद्र पाल एवं बीडीओ राजाराम पंडित सभी केंद्रों पर घूम-घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. बारसोई में बनाये गये पांच परीक्षा केंद्रों में उच्च विद्यालय बारसोई में प्रथम पाली में कुल 550 छात्रा में 537 उपस्थित हुई तो दूसरी पाली में कुल 520 छात्रा में 514 उपस्थित हुई. परीक्षा केंद्र कन्या मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में कुल 373 छात्रा में सभी छात्रा उपस्थित हुई. दूसरी पाली में 352 छात्रा में 337 छात्राओं ने परीक्षा दी. मध्य विद्यालय भाग बारसोई में प्रथम पाली में कुल 303 छात्राओं में 301 छात्रा उपस्थित हुई. जबकि दूसरी पाली में कुल 360 छात्राओं में 357 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय मौलानापुर में प्रथम पाली में कुल 448 छात्राओं में 443 छात्रा उपस्थित रही. वहीं दूसरी पाली में 421 छात्राओं में 420 छात्राओं ने परीक्षा दी. आदर्श मध्य विद्यालय बारसोई घाट में प्रथम पाली में कुल 551 छात्र में 540 ने परीक्षा दी. जबकि दूसरी पाली में कुल 606 छात्र में 602 छात्र ने परीक्षा दी. प्रथम दिन अंग्रेजी की परीक्षा हुई.

Next Article

Exit mobile version