उपमुखिया के विरुद्ध आवेदन सौंपा

बरारी. शिशिया पंचायत के वार्ड सदस्यों ने लिखित आवेदन देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायत के उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव कर हटाने की मांग की. इस आशय का एक आवेदन बीडीओ को सभी वार्ड सदस्यों ने सोमवार को दिया. शिशिया पंचायत के वार्ड सदस्य समाइलेनवी, मो तसवीर, अब्दुल, मोजिबूर, मो अबू बकर, मो शफीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 9:03 PM

बरारी. शिशिया पंचायत के वार्ड सदस्यों ने लिखित आवेदन देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायत के उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव कर हटाने की मांग की. इस आशय का एक आवेदन बीडीओ को सभी वार्ड सदस्यों ने सोमवार को दिया. शिशिया पंचायत के वार्ड सदस्य समाइलेनवी, मो तसवीर, अब्दुल, मोजिबूर, मो अबू बकर, मो शफीक आलम, शंकर मंडल, कारी देवी, मंजू देवी, शाहनाज परवीन, हसीना खातून, मोमीना खातून, रूबेशा खातून सहित वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन दिया कि उपमुखिया मवेशा खातून के द्वारा पंचायत के विकास कार्यों में रुचि नहीं लेना, पंचायत की जनता का किसी भी प्रकार के कार्य में सहयोग नहीं करना, पेंशन आदि विकास कार्यों में उपमुखिया का योगदान नहीं के बराबर रहता है. आम जनता को किसी भी प्रकार का कार्य पड़ने पर उपमुखिया की ओर से लापरवाही की जाती है आदि आरोप लगाते हुए शिशिया पंचायत के तेरह वार्ड सदस्यों ने लिखित आवेदन देकर सशरीर बीडीओ कक्ष में पहुंच कर उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए नये उपमुखिया का चुनाव कराने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version