9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज का 358वां जन्मोत्सव मनाया जायेगा आज

दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज का 358वां जन्मोत्सव मनाया जायेगा आज

कटिहार बड़े ही धूमधाम से सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज का 358वां जन्मोत्सव मनाया जायेगा. गुरुद्वारा में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. गुरु गोविंद सिंह महाराज के जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा में पिछले 29 दिसंबर से गुरुद्वारा साहब के अंदर प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है. जबकि चार जनवरी से अखंड पाठ भी किया जा रहा है. जिनका समापन सोमवार की सुबह 10:30 बजे होगा. गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा में आज भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसमें बंगाल आसनसोल से रागी जत्था कटिहार पहुंचेंगे. भाई मंटू वीर जी अपने मुखविंद से गुरुवाणी प्रस्तुत करेंगे. 11:00 बजे से सुबह कीर्तन दीवान सजेगा. जो दोपहर के दो बजे तक आयोजित होगी. इनके उपरांत दोपहर के 2:00 बजे से लंगर का आयोजन किया जायेगा. जहां गुरुद्वारा में पहुंचे लोग लंगर छकेंगे. इनके उपरांत रात्रि फिर 9:30 बजे से रात्रि के 12:00 बजे तक फिर से दीवान सजेगा. रात्रि के 12:00 बजे गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव की खुशी मनाते हुए जमकर आतिशबाजी भी की जायेगी. गुरु गोविंद सिंह महाराज की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा में होने वाले भव्य लंगर की तैयारी को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं रविवार से ही लगी रही. जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी सेवा देते हुए देर शाम तक लगी रही. तैयारी को लेकर सरदार टोनी सिंह ने बताया कि बड़े ही उत्साह के साथ सोमवार को हमारे दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज का 358वां प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा. जिसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में रानी कौर, सतनाम कौर, गुड़िया, मंगू भैया, सरदार किशन सिंह, बलवंत सिंह, अमरजीत सिंह आदि लग रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें