कटिहार सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह महराज का 358वां प्रकाश उत्सव सोमवार को न्यू मार्केट स्थित गुरुद्वारा में मनाया गया. प्रकाश उत्सव को लेकर सिख समुदाय में खासा उत्साह का माहौल रहा. गुरुद्वारा में प्रकाश उत्सव को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. गुरुद्वारा को सजाया और संवारा गया था. प्रकाश उत्सव को लेकर केवल सिख समुदाय के ही नहीं बल्कि अन्य समुदाय के लोग भी गुरुद्वारा पहुंचकर अपना माथा टेक कर आशीर्वाद लिया. बंगाल आसनसोल से आये भाई मंटू वीर जी रागी जत्था ने गुरुवाणी की प्रस्तुति दी. सुबह दीवान सजने के बाद मधुर स्वर से गुरु गान करते हुए गुरु गोविंद सिंह महाराज के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया. जहां गुरु गोविंद सिंह महाराज के बलिदान और उनके पराक्रम की दास्तां की व्याख्या की गयी. गुरु गोविंद सिंह महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि गुरु गोविंद सिंह महाराज हमेशा अन्याय के खिलाफ और धर्म की रक्षा के लिए लड़े. गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की रक्षा के लिए कई बार मुगलों का सामना किया. अन्याय के खिलाफ हमेशा अपनी जंग जारी रखी. गुरु गोविंद सिंह महाराज ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को डरना नहीं चाहिए. न ही उसे दूसरों को डराना चाहिए. धर्म का मार्ग सत्य का मार्ग है. सत्य की हमेशा जीत होती है. ईश्वर ने मनुष्य को इसलिए जन्म दिया है ताकि वे संसार में अच्छे कर्म करें. बुराई से दूर रहें. गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है. मनुष्य का मनुष्य प्रेम ही ईश्वर की भक्ति है. जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करें. गुरु की अरदास लगाने के साथ गुरुद्वारा हॉल और छत पर लंगर का भी आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर छके. गुरुद्वारा में चल रहे अखंड पाठ का सोमवार को समापन हुआ. देर रात शब्द कीर्तन के बाद रात 12 बजे गुरु गोविंद सिंह महाराज की जयंती की खुशी मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी हरि सिंह, गंगू भैया, गुरमुख दास, अमरजीत सिंह, ईश्वर सिंह, सरदार टोनी सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, लवली, रानी, गुड़िया, सतनाम कौर, ललिता, भावी आदि ने अपनी अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है