नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने की मांग
प्रतिनिधि, बलिया बेलौननियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने की मांग को लेकर टीइटी पास नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि टीइटी के आधार पर शिक्षकों को वेतनमान दिया जाये. टीइटी के आधार पर शिक्षक पद में नियोजित चंदन कुमार यादव, मजहर आलम, मोतबर आलम, मुनसीफ कमाली, रागिब महमूद, कहकशां अंजुम आदि […]
प्रतिनिधि, बलिया बेलौननियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने की मांग को लेकर टीइटी पास नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि टीइटी के आधार पर शिक्षकों को वेतनमान दिया जाये. टीइटी के आधार पर शिक्षक पद में नियोजित चंदन कुमार यादव, मजहर आलम, मोतबर आलम, मुनसीफ कमाली, रागिब महमूद, कहकशां अंजुम आदि ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक पद के लिए बहाल किया जा रहा है. साथ ही अन्य राज्यों में भी टीइटी के आधार पर शिक्षकों की बहाली कर वेतनमान दिया जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2011 में शिक्षक बहाली के लिए टीइटी परीक्षा का आयोजन करने के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक पद के लिए नियोजित किया. ऐसे में टीइटी शिक्षकों ने मांग की है कि वेतन वृद्धि एवं वेतनमान पहले टीइटी शिक्षकों को दिया जाये. साथ ही बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से आग्रह किया है कि टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिलाने में सहयोग किया जाये.