भवारा पुल धंसा, आवागमन पर पड़ रहा असर

प्रतिनिधि, हसनगंजप्रखंड के भवाड़ा पंचायत में भवाड़ा पुल नीचे धंस जाने से बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. यह रास्ता कटिहार-मोंगरा होते हुए हसनगंज सपनी का एक मुख्य मार्ग है, जिस पर फिलहाल ऑटो, रिक्शा, बाइक, चारपहिया वाहन कठिनाइयों से पुल पार कर रहा है. पुल में एक साइड ईंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, हसनगंजप्रखंड के भवाड़ा पंचायत में भवाड़ा पुल नीचे धंस जाने से बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. यह रास्ता कटिहार-मोंगरा होते हुए हसनगंज सपनी का एक मुख्य मार्ग है, जिस पर फिलहाल ऑटो, रिक्शा, बाइक, चारपहिया वाहन कठिनाइयों से पुल पार कर रहा है. पुल में एक साइड ईंट की दीवार बना कर जाम कर दिया गया है. इससे पहले भी लोहे का पुल तरह ध्वस्त दिख रहा था. इसके बावजूद भी दोबारा उसी जगह पुन: लोहे का पाया द्वारा ही पुल का निर्माण किया गया. स्थानीय लोगों ने भवारा पुल की मरम्मत कर शीघ्र आवागमन शुरू करने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version