समस्याओं से निजात दिलाने को ले जदयू ने की बैठक

फोटो नं. 34 कैप्सन – बैठक में उपस्थित जदयू कार्यकर्ताप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई-बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने को ले जदयू कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मो मुश्ताक की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में मुख्य अतिथि बलरामपुर प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में क्षेत्र की विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन – बैठक में उपस्थित जदयू कार्यकर्ताप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई-बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने को ले जदयू कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मो मुश्ताक की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में मुख्य अतिथि बलरामपुर प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जूझ रही जनता के बारे में विचार-विमर्श किया गया. अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मो मुश्ताक ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार है और यहां की जनता को सरकारी पदाधिकारी परेशान कर रहे हैं. हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है. कहीं किसी भी काम के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए इसमें सुधार करने को कहा. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में जिला अध्यक्ष और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से बात करेंगे. वहीं पुलिस प्रशासन पर अपने कार्य के प्रति लापरवाही होने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र की बढ़ रही अपराध तथा पुलिस द्वारा उस पर अंकुश न लगाने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस अपराधी को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने मनायाखोर एवं ढट्ठा में हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. बलरामपुर प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ ने कहा कि क्षेत्र की जनता को उनकी समस्या से निजात दिलाना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने जदयू की सदस्यता बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नये अध्यक्ष बनाने पर भी जोर दिया. बैठक में मुख्य रूप से अब्दुल मजीद, अब्दुल खालिक, मो पलानु, शाहनुल हक, सिद्दिक, मो मेराज आलम, राजीव कुमार दास, मो यासीन आदि सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version