हाइमास्ट बनी शोभा की वस्तु

कटिहार. शहर के झुलनियां चौक स्थित हाइमास्ट लाइट कई वर्षों से शोभा की वस्तु बनी हुई है. लेकिन ना कोई जनप्रतिनिधि और ना ही निगम के पदाधिकारियों की नजर इस पर जाती है. झुलनियां मोड़ पर अवस्थित यह हाइमास्ट लाइट कई मायनों में अहम भूमिका निभाता रहा है. लेकिन लगभग पांच वर्षों से खराब होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:03 PM

कटिहार. शहर के झुलनियां चौक स्थित हाइमास्ट लाइट कई वर्षों से शोभा की वस्तु बनी हुई है. लेकिन ना कोई जनप्रतिनिधि और ना ही निगम के पदाधिकारियों की नजर इस पर जाती है. झुलनियां मोड़ पर अवस्थित यह हाइमास्ट लाइट कई मायनों में अहम भूमिका निभाता रहा है. लेकिन लगभग पांच वर्षों से खराब होने के कारण कई तरह के सवाल खड़े हो गये हैं. इस मोड़ से मनिहारी जाने के लिए कई वाहन गुजरते हैं. एफसीआइ के पश्चिम गेट में सुरक्षा भी इससे होती थी. वहीं श्रम कल्याण केंद्र में इसकी रोशनी पहुंचने से पियक्कड़ों और आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा नहीं लगता था. इस लाइट के खराब होने से आसपास के लोग अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version