डायवर्सन का काम हुआ शुरू, एसडीओ ने की जांच

आजमनगर : बिहार व पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली सालमारी-बारसोई स्टेट हाइवे 98 पर अवस्थित पुल के क्षतिग्रस्त होने के दो दिन बाद भी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. भारी वाहनों का परिचालन ठप रहने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 3:43 AM
आजमनगर : बिहार व पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली सालमारी-बारसोई स्टेट हाइवे 98 पर अवस्थित पुल के क्षतिग्रस्त होने के दो दिन बाद भी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. भारी वाहनों का परिचालन ठप रहने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
गौरतलब है कि यह पुल मंगलवार को गजर्ना के साथ टूटा था. सालमारी-बारसोई स्टेट हाइवे 98 पर लगभग सात वर्ष पूर्व बना आरसीसी पुल का निर्माण लाखों की लागत से हुआ था. कार्य में संवेदक व कार्यकारिणी एजेंसी के द्वारा व्यापक धांधली बरते जाने की वजह से ही सात वर्ष में ही पुल का एक बीम टूट गया. इससे साफ जाहीर होता है कि पुल निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. क्योंकि किसी भी आरसीसी पुल की उम्र 40 से 50 वर्ष होती है. परंतु यह पुल सात वर्ष में ही टूट गयी.

Next Article

Exit mobile version