पैक्स अध्यक्ष के लिए हुआ मतदान

फोटो नं. 39 कैप्सन – मतदान करते लोगप्रतिनिधि, बरारीबरारी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष चुनाव को लेकर जागेश्वर उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया. मतदान पेटी को प्रखंड परिसर में बने वज्रगृह में सभी प्रत्याशियों के समक्ष सील कर सुरक्षा के साथ रखा गया. बरारी पैक्स चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 7:02 PM

फोटो नं. 39 कैप्सन – मतदान करते लोगप्रतिनिधि, बरारीबरारी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष चुनाव को लेकर जागेश्वर उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया. मतदान पेटी को प्रखंड परिसर में बने वज्रगृह में सभी प्रत्याशियों के समक्ष सील कर सुरक्षा के साथ रखा गया. बरारी पैक्स चुनाव में 1700 मतदाताओं में 835 मतदाताओं ने अपने मतदान का सदुपयोग किया. बूथ संख्या एक पर 541 में 321 मत पड़े. बूथ एक (क) में 541 की जगह 251 मत पड़े. बूथ संख्या एक (ख) में 540 की जगह 263 मतदाताओं ने अपना मत डाला. मतदान कराने आये पीठासीन पदाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल, अरविंद चौधरी, मो जिजवान सहित पोलिंग पदाधिकारी मौजूद रहे. मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में अंचल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, सअनि प्रेमनाथ प्रसाद सहित सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र प्रखंड परिसर बरारी में एसएचजी प्रशिक्षण भवन में सभी मत पेटियों को वज्रगृह में सील किया गया. मतगणना शनिवार को निर्धारित समय पर की जायेगी. पैक्स अध्यक्ष चुनाव में पूर्व पैक्स अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मनीष कुमार लाल, भूपेश भारती तीनों प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतदाताओं द्वारा मत पेटी में बंद कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version