बारसोई में 46 प्रतिशत पड़े मतदान
बारसोई. प्रखंड के चार पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. कुल 45.72 प्रतिशत मतदान हुआ. ज्ञात हो कि कॉलम पूरा न होने के कारण रघुनाथपुर, बिघोर, शिकरपुर एवं करणपुर में मतदान नहीं हो पाया था. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि रघुनाथपुर पंचायत में […]
बारसोई. प्रखंड के चार पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. कुल 45.72 प्रतिशत मतदान हुआ. ज्ञात हो कि कॉलम पूरा न होने के कारण रघुनाथपुर, बिघोर, शिकरपुर एवं करणपुर में मतदान नहीं हो पाया था. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि रघुनाथपुर पंचायत में 839 मत पड़े. वहीं विघोर में 814, शिकारपुर में 796 तथा करणपुर में 318 मत पड़े.