निर्विरोध चुने गये पैक्स सदस्य

फोटो नं. 30 कोढ़ा. प्रखंड के दो पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 67 प्रतिशत मतदान हुआ. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के पवई एवं संदलपुर पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार सुबह सात बजे से संध्या तीन बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अध्यक्ष पद के लिए मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 7:03 PM

फोटो नं. 30 कोढ़ा. प्रखंड के दो पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 67 प्रतिशत मतदान हुआ. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के पवई एवं संदलपुर पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार सुबह सात बजे से संध्या तीन बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया, जिसमें 67.29 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मालूम हो कि पूर्व में पैक्स चुनाव को लेकर कोरम पूरा नहीं होने से चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन पर रोक लगा दिया गया था एवं दूसरी बार पुन: मतदान के लिए नामांकन करवाया गया. जिसमें दोनों पंचायत से छह-छह प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद के लिए तथा सदस्य पद के लिए नामांकन किया. जांच के बाद दोनों पैक्स के सदस्य को निर्विरोध निर्वाचित किया गया, जबकि अध्यक्ष पद के लिए पवई में मध्य विद्यालय में 1786 मतदाता में से 1135 मतदाता द्वारा वोट डाले गये तथा संदलपुर के मध्य विद्यालय मकईपुर में 892 मतदाता में 667 ने मतदान किया. चुनाव कार्य को लेकर कटिहार के एलआरडीसी राकेश रमन जो जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित होकर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कार्य संपन्न कराया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रखंड पंचायती रात पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने भी दोनों मतदान केंद्र पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. शनिवार सुबह आठ बजे से प्रखंड मुख्यालय के लोही भवन में मतगणना का कार्य किया जायेगा, जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी बीडीओ ने दी.

Next Article

Exit mobile version