सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन, निकाली कलश शोभा यात्रा
प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के रामजानकी मंदिर गुरुबाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर रथ के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया. राधे-राधे, जय श्रीकृष्ण का जयघोष करते हुए कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बरारी शहर को गुंजायमान किया. रथ पर सवार वृंदावन […]
प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के रामजानकी मंदिर गुरुबाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर रथ के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया. राधे-राधे, जय श्रीकृष्ण का जयघोष करते हुए कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बरारी शहर को गुंजायमान किया. रथ पर सवार वृंदावन के वेदाचार्य श्री द्विवेश जी दीक्षित और सैकड़ों की संख्या में गेरुवा वस्त्र धारण किये महिलाएं एवं पुरुष सिर पर कलश लिये मंत्रोच्चारण करते हुए आगे बढ़ते रहे. युवाओं ने केसरिया ध्वज लेकर कलश यात्रा की अगुवाई कर रहे थे. कलश यात्रा नगर भ्रमण कर रामजानकी ठाकुरबाड़ी गुरुबाजार के प्रांगण में आकर समाप्त हुआ. आचार्यों द्वारा दोनों यजमान श्रमिष्ठा देवी व मंजू त्रिवेदी को मंत्रोच्चार कर पूजा आरंभ कर किया. दोपहर दो बजे से वृंदावन के द्विवेश जी दीक्षित के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन आरंभ किया गया. जिसमें सत्संग प्रेमी को श्रद्धालु काफी संख्या में प्रवचन में शामिल होकर कथा का श्रवण कर रहे थे.