पैक्स चुनाव परिणाम से कहीं खुशी कहीं गम
जिले के 11 प्रखंडों में 45 पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव परिणाम घोषित किये गये हैं. शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संबंधित प्रखंडों में मतगणना शुरू हुई. दोपहर दो बजे तक अधिकांश पैक्सों का परिणाम घोषित कर दिया गया. घोषित परिणाम के अनुसार कुछ जगह पर पुराने चेहरे को लोगों […]
जिले के 11 प्रखंडों में 45 पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव परिणाम घोषित किये गये हैं. शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संबंधित प्रखंडों में मतगणना शुरू हुई. दोपहर दो बजे तक अधिकांश पैक्सों का परिणाम घोषित कर दिया गया. घोषित परिणाम के अनुसार कुछ जगह पर पुराने चेहरे को लोगों ने पसंद किया तो कुछ स्थानों पर नये चेहरे को मौका मिला. चुनाव परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशी के खेमे में जश्न का माहौल था, जबकि पराजित प्रत्याशी के खेमे में उदासी छायी हुई थी. विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने रंग गुलाल लगा कर एक-दूसरे को बधाई दी तथा पटाखे भी छोड़े.