मनिहारी में भूमिहीनों के बीच परचा वितरण

फोटो नं. 33 कैप्सन – परचा वितरण करते विधायकप्रतिनिधि, मनिहारीप्रखंड मुख्यालय मनिहारी के ट्रायसेम भवन में रविवार को शिविर लगा कर भूमिहीनों के बीच परचा का वितरण किया गया. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने परचा का वितरण कर शुरुआत की. विधायक ने बताया कि राज्य सरकार की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. भूमिहीनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 33 कैप्सन – परचा वितरण करते विधायकप्रतिनिधि, मनिहारीप्रखंड मुख्यालय मनिहारी के ट्रायसेम भवन में रविवार को शिविर लगा कर भूमिहीनों के बीच परचा का वितरण किया गया. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने परचा का वितरण कर शुरुआत की. विधायक ने बताया कि राज्य सरकार की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. भूमिहीनों को जमीन दी जा रही है. लाभुक जमीन मिलने के बाद इंदिरा आवास का लाभ ले पायेंगे. उन्होंने एसडीओ अरुण कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता ब्रज किशोर चौधरी, सीओ चंद्र कुमार की कार्यों की सराहना की. विधायक ने कहा कि सभी पदाधिकारी गरीबों के प्रति अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्होंने उपस्थित राजस्व कर्मचारी से गरीबों के हित में कार्य करने की बात कही. मौके पर सीओ चंद्र कुमार ने बताया कि नारायणपुर मुसहरी टोला के 21 महादलित परिवारों को बासगीत परचा दिया गया. जबकि फतेहनगर के 35 लाभुकों को गैर मजरूआ खाद बंदोबस्ती परचा दी गयी. मौके पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता ब्रज किशोर चौधरी, फतेहनगर मुखिया चंपई किस्कू, अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्य गोपाल कृष्ण यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version