फोटो संख्या- 2 जागरूकता रथ के साथ लोग युवा कटिहार के बैनर तले निकाली गयी रैलीप्रतिनिधि, कटिहारबिहार सरकार द्वारा नगर निगम क्षेत्र की खाली जमीन पर गरीबों के झुग्गी-झोपडि़यों पर टैक्स वसूली के खिलाफ लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में विरोध किया गया. युवा कटिहार के बैनर तले नगर निगम परिसर से ही जनआंदोलन रथ निकाला गया. रथ को शहर के सबसे पिछड़े मुहल्ले शमसेरगंज निवासी वयोवृद्ध मुबारक हुसैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर सैकड़ों लोग मैं हूं गरीब कटिहार, खाली जमीन पर टैक्स बंद करो, होल्िंडग सुविधा बहाल करो का नारा लगाते निकले. गांधी टोपी एवं हाथों में तिरंगा लिए रथ के साथ शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. श्री कुणाल ने कहा कि राज्य सरकार का संपत्ति कर एवं रिक्त भूमि कर नियमावली 2015 जन विरोधी है. शहर के गरीब किसान-मजदूरों को घर, मकान, खाली जमीन से बेदखल करने की सुनियोजित साजिश की जा रही है. यह काला कानून वर्ष 2013 मार्च में लाया गया था. नेम्पा अध्यक्ष रिंकू सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. डेहरिया के झुलनियां, आजाद चौक, शहीद चौक पर रथ के साथ सभा की गयी. लोगों से आंदोलन से जुड़ने का अहवान किया गया. कहा गया कि नगर के सभी 45 वार्डों में रथ के साथ सभा की जायेगी. मौके पर गणेश चंद्रा, अखिलेश झा, रंजन चौहान, विनोद साह, विकास सिंह, जेपी छात्र मोरचा के अभिजीत झा, राकिब, मोनू, पप्पू कुमार, मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
खाली जमीन पर टैक्स के खिलाफ जन आंदोलन रथ निकाला
फोटो संख्या- 2 जागरूकता रथ के साथ लोग युवा कटिहार के बैनर तले निकाली गयी रैलीप्रतिनिधि, कटिहारबिहार सरकार द्वारा नगर निगम क्षेत्र की खाली जमीन पर गरीबों के झुग्गी-झोपडि़यों पर टैक्स वसूली के खिलाफ लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में विरोध किया गया. युवा कटिहार के बैनर तले नगर निगम परिसर से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement